बढ़ा हुआ कीमत का सीधा लाभ किसानों को मिले
रायपुर,(mediasaheb.com) केन्द्र में नरेन्द्र मोदी जी की नेतृत्व की सरकार ने आज बड़ा फैसला करते हुए धान के समर्थन मूल्य पर 85 रुपये की वृध्दि की, जिसका सबसे ज्यादा लाभ छत्तीसगढ़ के किसानों को होने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का साधुवाद करते हुए प्रदेशभर के किसानों को बधाई दी। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद किसानों के हित में लिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय का प्रदेश भाजपा स्वागत अभिनंदन करती है। केन्द्र की सरकार ने जिन विषयों को लेकर चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की उसी अनुरूप केन्द्र की सरकार लगातार जनहित में निर्णय ले रही है। किसानों को किसान सम्मान निधि की पहले ही घोषणा केन्द्र सरकार ने कर दी है जिसकी किस्त भी राज्यों को मिलना शुरू हो गया है। किसान के खातों में सीधा लाभ पहुंच रहा है।
केन्द्र की सरकार ने किसान पेंशन योजना की भी शुरूआत कर दी है। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार हर पल हर क्षण किसानों की चिंता कर रही है। केन्द्र की सरकार चाहती है और उनकी योजना भी है कि किसानों को उनकी लागत का दुगुना दाम उनके फसलों का मिले और धीरे-धीरे इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस निर्णय से छत्तीसगढ़ के किसान भी न केवल मजबूत होंगे बल्कि वे अब अपने फसल का अधिक दाम भी प्राप्त कर सकेंगे।
किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ सरकार से भी यह मांग की है कि यहां की सरकार ने जो समर्थन मूल्य तय कर रखा है यह 85 रुपए उसमें वृध्दिकर प्रदेश के किसानों को इसका सीधा लाभ पहुंचायें न कि पूर्व के समर्थन मूल्य में उसे समायोजित करे। भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी। समर्थन मूल्य में जो वृध्दि केन्द्र सरकार ने की है उसका पूरा लाभ प्रदेश के किसानों को मिलना चाहिए।