कोलकाता, (mediasaheb.com) पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन पर मतदान केंद्र संख्या-199 में जबरन घुसने और पोलिंग एजेंट को धमकाने के आरोप लगे हैं।
चुनाव आयोग के निर्देश पर आसनसोल पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक, मतदान केंद्र संख्या-199 पर सोमवार सुबह बूथ कैप्चरिंग की शिकायत मिलने पर बाबुल सुप्रियो पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि एक पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र के बाहर आराम से बैठकर मौज कर रहे थे। इस पर उन्होंने पीठासीन अधिकारी से पूछा कि आपका काम चुनाव संपन्न कराना है और आप बाहर बैठकर मौज कर रहे हैं? तब उक्त पीठासीन अधिकारी ने माफी मांग कर अपना काम शुरू कर दिया था, लेकिन चुनाव आयोग ने यह कहते हुए बाबुल सुप्रियो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है कि उन्होंने पीठासीन अधिकारी को धमकी दी। उन पर यह भी आरोप है कि मतदान केंद्र संख्या 199 के अंदर वह जबरदस्ती घुसे और सत्तारूढ़ तृणमूल के पोलिंग एजेंट को धमकाया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को चौथे चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल की आठ सीटों के लिए वोटिंग हो रही है।
वोटिंग के दौरान आसनसोल इलाके में जमकर हंगामा हुआ था। बाबुल सुप्रियो और पोलिंग एजेंट के बीच बहस हुई थी। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता भी आपस में भिड़ गए थे। मामला इतना बढ़ गया था कि सुरक्षाकर्मियों को बल प्रयोग भी करना पड़ता था। इसी संसदीय क्षेत्र के बाराबंकी में तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केंद्र को कैप्चर करने की शिकायत मिलने के बाद जब बाबुल सुप्रियो पहुंचे थे तो उनकी गाड़ी को घेर लिया गया और उन्हें मारने-पीटने की कोशिश की गई। उनकी गाड़ी के कांच तोड़ दिया गए हैं। इस सीट से बाबुल सुप्रियो के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मुनमुन सेन मैदान में हैं।(हि स)।


