मुंबई, (mediasaheb.com) बॉलीवुड (#Bollywood )
की डिंपल
गर्ल दीपिका पादुकोण (#Deepika_Padukon ) माचो मैन ऋतिक रौशन के साथ काम करती नजर आ सकती
है।
दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के एक साथ काम करने की
अटकलें पिछले कुछ समय से चर्चा में है। माना जा रहा था कि दोनों फराह खान
की एक फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं।इसके साथ ही चर्चा है कि ये दोनों स्टार अब
फिल्म कृष की चौथी फ्रेंचाइजी में नजर आ सकते हैं। इस बात की काफी संभावना है कि
प्रियंका चोपड़ा अब ऋतिक के साथ कृष सीरीज की चौथी फिल्म में काम नहीं करेंगी। वे
इससे पहले कृष फ्रेंचाइज़ी फिल्मों में ऋतिक के अपोजिट मेन लीड रोल्स निभा
चुकी हैं।
कहा जा रहा है कि ऋतिक और उनके पिता राकेश रौशन इस फिल्म के
लिए दीपिका पादुकोण को कास्ट करना चाहते हैं।दीपिका पिछले कुछ समय में अपने रोल्स
को लेकर काफी चूज़ी हुई हैं और उनके रोल को काफी प्रभावशाली होना चाहिए। इसके बाद
ही दीपिका इस फिल्म में काम करने के लिए राजी होंगी।(वार्ता)