नई दिल्ली, (media saheb.com) केंद्र सरकार के 3 कृषि क्षेत्र के कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को सोमवार को बालीवुड के पुराने अभिनेता धर्मेंन्द्र सिंह देओल ने अपना समर्थन जताया।
किसान तीनों कानूनों के विरोध में पिछले 39 दिन से दिल्ली से सटी विभिन्न राज्यों की सीमाओं पर आंदोलनरत हैं। सरकार और किसानों के बीच आज बातचीत भी होनी है।
राजस्थान में बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे धर्मेन्द्र ने आज ट्वीट कर कहा, “ आज, मेरे किसान भाईयों को इंसाफ मिल जाये. जी जान से अरदास करता हूं। हर नेक रुह को सकून मिल जायेगा…।”
धर्मेंन्द्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं जबकि उनके पुत्र सन्नी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं।
सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां धर्मेंद्र का यह पोस्ट वायरल हो रहा है,वहीं दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो यह आंदोलन और तेज होगा। 85 वर्षीय धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपने वीडियोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। बीते साल धर्मेंद्र खुद भी अपने फार्म हाउस पर कई बार खेती करते नजर आये थे। लाखों दिलों पर राज करने वाले धर्मेंद्र बड़े पर्दे पर आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में नजर आए थे। इसके बाद वह कई रियलिटी शो में गेस्ट की भूमिका में भी नजर आये।(the states. news)