रायपुर, (mediasaheb.com) कांग्रेस
अध्यक्ष सोनिया गांधी की सलाह पर अमल करते हुए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने
केन्द्र सरकार के नए कृषि सुधार और श्रम कानूनों से किसानों एवं श्रमिको के हितों
पर पड़ने वाले प्रभाव को रोकने के लिए नया कानून बनाने का निर्णय लिया है।
इस सिलसिले में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में
मंत्रिमंडलीय हाईपावर कमेटी की बैठक में केन्द्र सरकार के द्वारा लाए गए कानूनों
से छत्तीसगढ़ के किसानों गरीबों, मजदूरों
और उपभोक्ताओं पर पड़ने वाले प्रभावों और हितों की रक्षा कैसे की जा सकती है। इस
संबंध में गहन विचार-विमर्श हुआ।
हाईपावर कमेटी में केन्द्र सरकार के द्वारा लाए गए नए कानूनों
से छत्तीसगढ़ के लोगों के हितों की रक्षा के लिए विधानसभा के माध्यम से कानून बनाने
पर भी प्रारंभिक चर्चा हुई।श्री चौबे ने कहा कि संविधान में कृषि राज्य सरकार का
विषय है।इस पर कानून बनाने का अधिकार राज्य सरकार का है। उन्होंने कहा कि केन्द्र
के कृषि कानून से यदि प्रदेश की धान खरीदी व्यवस्था प्रभावित होती है तो नया कानून
बनाकर किसानों के धान खरीदने की व्यवस्था की जाएगी।
इस बैठक में विधि एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत सहित
संबंधित विभागों के सचिव भी शामिल हुए।
बैठक में इस बात पर भी सहमति व्यक्त की गई कि छत्तीसगढ़ के
हितों की रक्षा के लिए संविधान के दायरे में रहकर विधि सम्मत कानून बनाया जाए, इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र आहूत की जाए।बैठक में
केन्द्र सरकार के नए कानूनों से प्रदेश के किसानों, मजदूरों
और गरीबों पर पड़ने वाले प्रभावों की चर्चा हुई।
बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत
व्यापारियों को भण्डारण की क्षमता असीमित किए जाने से गरीब उपभोक्ताओं पर पड़ने
वाले विपरीत प्रभावों की भी चर्चा हुई।कमेटी के सदस्यों ने उपभोक्ताओं को सुगमता
पूर्वक और सही कीमत पर आवश्यक वस्तु उपलब्ध हो, इस पर बल
दिया।
बैठक में केन्द्र सरकार के श्रम कानून में बदलाव के संबंध में
भी विचार-विमर्श किया गया।कारखाना मालिकों,संस्थाओं
द्वारा श्रमिकों के हित में क्या-क्या कार्य किया जाना चाहिए सहित विभिन्न मुद्दो
पर चर्चा की गई।(वार्ता) (the states. news)
Saturday, January 31
Breaking News
- बिहार में पछुआ हवाओं से बढ़ी कनकनी, कोहरे और बारिश की पड़ेगी दोहरी मार
- मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में गिने जाएंगे आवारा कुत्ते, संख्या बढ़ेगी तो बनेंगे शेल्टर होम
- किसानों के कल्याण के लिए मिशन मोड में करें काम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- स्कूल के विद्यार्थियों ने लोकभवन का किया भ्रमण
- सीएम योगी से मिले ‘गोदान’ फिल्म के निर्माता-निर्देशक, ट्रेलर लांच
- इन राज्यों में पसीना बहाओ, दिल्ली में कुर्सी पाओ! भाजपा प्रमुख नितिन नवीन की टीमिंग स्ट्रेटेजी
- अबूझमाड़ की धरती से देश-दुनिया को दिया जा रहा है अमन और शांति का मजबूत संदेश
- आपदा राहत प्रबंधन के लिए प्रतिबद्ध है प्रदेश सरकार, वर्ष 2025-26 में जारी किए 710.12 करोड़ रुपये
- फिल्म ‘धुरंधर’ का गाना बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया भर में मचा धमाल
- सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त और समय-सीमा में करें पूरा- मुख्यमंत्री श्री साय

