रायपुर(mediasaheb.com) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 4 मार्च 2019 को अपरान्ह 3 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, विज्ञान महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध पत्रकार ओम थानवी जी (नई दिल्ली) होंगे। समारोह की अध्यक्षता माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल जी करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी, माननीय विधायक सत्यनारायण शर्मा जी एवं माननीय महापौर प्रमोद दुबे जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। विद्यार्थियों को दीक्षा शपथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) मान सिंह परमार दिलाएंगे।
कुलसचिव डा. अतुल कुमार तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि चतुर्थ दीक्षांत समारोह में 04 पी-एच.डी. की उपाधि, स्नातक एवं स्नातकोत्तर की विभिन्न कक्षाओं में प्रावीण्य सूची में प्रथम आने वाले 09 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं 259 उपाधियां प्रदान की जाएंगी। समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दीक्षांत समारोह परंपरागत भारतीय वेशभूषा में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथिगण, कुलसचिव, कार्य परिषद, विद्यापरिषद के सदस्यगण एवं कुलसचिव कोसा रंग की जैकेट एवं साफा पहनेंगे। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों को सफेद कुर्ता- पायजामा, स्ट्राल और साफा तथा छात्राएं कोसा रंग की प्लेन साड़ी पहनेंगी। विद्यार्थियों को साफा एवं स्ट्राल विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे।
पूर्वाभ्यास 3 मार्च को
दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास 3 मार्च 2019 को दोपहर 12 बजे से समारोह स्थल पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, साइंस कालेज परिसर में किया जाएगा। इसमें सभी स्वर्ण पदक एवं उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शामिल होंगे।