रायपुर, (mediasaheb.com) आज छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य नर्सिंग संगठन ने पंडित दीनदयाल आयुष हेल्थ यूनिवर्सिटी मेडिकल छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदय चंद्राकर के नाम चर्चा कर कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन दिया, जिसमें प्रमुख रूप से समस्याएँ,यूनिवर्सिटी कैंपस में पार्किंग व्यवस्था, पार्किंग हेतु शेड एवं गाड़ियों को अंदर की पार्किंग में प्रवेश दिया जाएँ जिससे दोपहिया वाहन, कार सुरक्षित रख सके,-मेडिकल छात्र छात्रों को डिग्री 2015,2016,2017,2018 समस्त Mbbs,Bhms,Bsc नर्सिंग,Msc नर्सिंग समस्त कोर्स की डिग्री देने में हो रही असुविधा लेट लतीफ़ी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएँ एवं जिनकी डिग्री अभी तक नहीं मिली उन्हें यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में दिया जाएँ, एवं मेडिकल छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द ऑनलाइन सुविधा प्रारंभ की जाए,ताकि प्रदेश को छात्र छात्राओं को एडमिट कार्ड एवं समस्त संबंधित डॉक्युमेंट्स की सुविधा जानकारी ऑनलाईन समय में मिल सके!एवं डिग्री,प्रोविजनल,माइग्रेनशन, त्रुटि मार्कसीट निर्धारित समय में दिया जाए जो करेक्शन के नाम पे लगातार घुमाया जा रहा है, प्रदेश के छात्र छात्राओं को हो रही असुविधा को देखते हुए जल्द ही प्रदेश के छात्रहित में विचार किया जाए, जो गत दिनों पूर्व भी कुलपति महोदय जी से नर्सिंग यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी द्वारा मीटिंग चर्चा में सूचित दी, जल्द समस्याओं का समाधान विचार किया जाएँ अगर जल्द विचार नहि किया गया तो नर्सिंग यूनियन के द्वारा छात्र हित में धरना प्रदर्शन कर आयुष यूनिवर्सिटी का घेराव किया जाएगा! जिसके ज़िम्मेदार यूनिवर्सिटी के कुलपति महोदय होंगे, आज के ज्ञापन देने में यूनियन के पदाधिकारी उपस्थीत रहे इसके ज़िम्मेदार यूनिवर्सिटी के कुलपति महोदय होंगे छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य नर्सिंग संगठन प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी
Previous Articleमैं तो हंसते-हंसते मर ही गया : आमिर खान
Next Article IED विस्फोट में CRPF का एक जवान घायल