रायपुर, (mediasaheb.com ) छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन के तत्वावधान मे *एडुकेशन एंड कैरियर गाइडेंस फ़ॉर स्टूडेंट्स एंड पेरेंट्स* इस विषय पर कार्यशाला का एक बहुआयामी सफल आयोजन किया गया । जिसमें कि प्रमुख वक्ताओं मे श्रीमती डॉ. वर्षा वरवंडकर के द्वारा बच्चों को बहुत ही सहज तरीके से अपने कैरियर को गढ़ने के छोटे छोटे नुस्खे बताये गए ।
ए बी सी डी ई से उन्होंने समझाया कि ए फ़ॉर अवेयरनेस अर्थात सदैव जागृत भाव में रहो । बी फ़ॉर बिलीफ अर्थात स्वयं पर विश्वास एवं सी फ़ॉर कम्युनिकेट अर्थात अपने पालक ऐवं शुभचिंतकों से सदैव बातचीत करतें रहें । इसी तरह डी फ़ॉर उन्होंने कहा ड्रीम अर्थात सपने देखें और डॉ. कलाम की तरह खुली आँखों से देखे ।
वैसे ही ई से उन्होंने कहा कि आंत्रप्रेन्योरशिप अर्थात स्वयं को सदैव योग्य या स्किल्ड बनाते रहना आदि । इसी क्रम में समाज के एस. एस. ब्राम्हणकर ने भी बताया कि कैसे उन्होंने केंद्रीय सरकार की नौकरी छोड़कर अपना करोड़ों का सफल कृषि आधारित उद्द्योग स्थापित किया । इसी तरह नरेंद्र बोन्द्रे जी ने अपने मोटिवेशन से बच्चों मे काफी ऊर्जा का संचार किया ।
साथ ही डॉ. सुधीर टिचकुले जी ने अपने संघर्ष से एक सफल चिकित्सक बनने की बड़ी ही रोचकतापूर्ण बातें बताई । तथा श्रीमती हर्षदा टिचकुले जी ने भी एक उत्तम पैरेंटिंग की बारीकियां समझाई तथा अपने सफल व्यवसाय की भी विस्तृत जानकारियां काफी प्रभावशाली तरीके से कार्यशाला मे दी ।
प्रदेश अध्यक्ष रंजीत भाऊ मुनेश्वर के नेतृत्व मे यह कार्यशाला समाज का इस वर्ष प्रथम प्रयास था । जिसे कि आगामी वर्षों में भी अब जारी रखा जाएगा यह जानकारी दी गई । दानेश्वर रावत जी ने पूरे कार्यक्रम का बहुत ही सफल संचालन किया । अध्यक्ष महोदय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप गेड़ेकर, संजय ब्राम्हणकर , हेमराज हत्तिमारे, जे एन गोंदूडे, डी एन चौधरी, हरिलाल थेर, कैलाश अगासे, एवं अन्य सामाजिक बंधुओ का योगदान रहा । बड़ी संख्या मे समाजबंधुजन हॉल मे उपस्थित थे। जानकारी द्वारा प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार ब्राम्हणकर एवं अमित डोये ।