रायपुर (mediasaheb.com) प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन छात्तीसगढ़ कार्यकारिणी की मासिक बैठक जो कि प्रदेश महिला मंडल अध्यक्षा हर्षदा टिचकुले के यहां आयोजितकी गई थी , आगामी 26 मई 2019 को स्थान- वृंदावन हॉल सिविल लाईन्स मे *एडुकेशन एंड कैरियर गाइडेंस फ़ॉर स्टूडेंट्स एंड पेरेंट्स* इस बैनर तले समाज की नई पीढ़ी हेतु उनके मार्गदर्शनार्थ एक कार्यशाला के आयोजन का निर्णय लिया गया है । जिसमे पूरे प्रदेश से समाज के स्टूडेंट्स अपने माता पिता के साथ उक्त मार्गदर्शन हेतु उपस्थित होंगे तथा विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों के द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा ।
बैठक में रंजीत भाऊ मुनेश्वर, एस एस ब्राम्हणकर, जे एन गोंदुडे, दनेश्वर रावत, हेमराज हत्तीमारे, डॉक्टर सुधीर टिचकुले, दिलीप गेड़ेकर उपस्थित थे ।अतः उक्त की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता ऐड. कृष्ण कुमार ब्राम्हणकर व अमित डोये ने दी ।
कुनबी समाज का एडुकेशन एंड कैरियर गाइडेंस फ़ॉर स्टूडेंट्स एंड पेरेंट्स 26 मई को
