रायपुर,( mediasaheb.com) । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के एक साल के पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में किसी भी कीमत पर एनआरसी लागू नहीं होने देंगे। एनआरसी के विषय पर उन्होंने कहा कि देश में अगर इसे लागू किया जाता है तो मैं पहला व्यक्ति होउंगा जो उस रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करेगा। आज मैं यह ऐलान करता हूं। उन्होंने कहा कि वे किसी भी कीमत पर छत्तीसगढ़ में एनआरसी लागू होने नही देंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और BJP अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार सत्ता पाने के लिए देश को बांट रही है। पहले अंग्रेजों ने बांटा और अब भाजपा फूट डालो और राज करो की नीति अपना रही है। NRC को लेकर उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मोदी और शाह देश की जनता को जवाब दें कि जो लोग एनआरसी में अपनी नागरिकता ( #_Citizenship )साबित नहीं कर पाएंगे, उन्हें कहां भेजा जाएगा। असम का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि असम में 19 लाख लोग एनआरसी से बाहर हो गए। देशभर में छात्र आंदोलन कर रहे हैं। आखिर लोग को बांटकर उन्हें बेघर पर कौन का विकास करना चाहती है मोदी सरकार।
भूपेश बघेल ने कहा कि यह देश नहीं दुनिया को बांटने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि देश में भय का वातावरण बनाया जा रहा है। सरकार ने पहले जनता की जेब काटी, जिसके बाद माल्या सभी के पैसे लेकर भाग गया। फि GST लागू कर व्यापार चौपट किया गया। सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक ( #_Surgical_strike )कर अपनी पीठ थपथपाई लेकिन पुलवामा में हमारे जवान कैसे मारे गए इसका जवाब अब तक नहीं दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मोदी सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम लेकर आई है। वे बतायें कि कोई व्यक्ति कैसे साबित करे कि वह 100 सालों से देश में रह रहा है और वह देश का नागरिक है।
केंद्र सरकार की योजनाओं पर सवाल खड़ा करते हुए भूपेश बघेल ने झारखंड के CM का नाम लेते हुए कहा कि रघुवर दास कैसे साबित करेंगे कि वे 100 साल से देश में रह रहे हैं। उनके पास तो खेत और घर भी नहीं है, फिर वे क्या करेंगे। (हि.स.)