रायपुर ( mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने PM नरेन्द्र मोदी पर किसानों के हित में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार किसानों को धान के किसानों को 2500 रुपए का समर्थन मूल्य देना चाहती है लेकिन मोदी सरकार ऐसा करने से रोक रही है।
बघेल ने रामलीला मैदान ( #Ramleela Maidan ) में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार किसानों को 2500 रुपये समर्थन मूल्य देना चाहती है लेकिन मोदी सरकार ऐसा करने से रोक रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अकेला राज्य है जहां किसानों को धान खरीद 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई जिससे पिछले एक साल में किसी किसान ने आत्महत्या नहीं की। (वार्ता)