मुंबई, (mediasaheb.com) धड़क के बाद बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म शुरु हो चुकी है। ये एक बायोपिक है, जो कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में हेलीकाप्टर उड़ाने का जोखिम लेने वाली पायलेट गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर है। इस फिल्म में काम करने से पहले जाह्नवी ने इस रोल की तैयारियों के लिए पाइलेट की ट्रेनिंग भी कुछ दिनों के लिए ली। अभी तक फिल्म का टाइटल तय नहीं है और निर्माता इसके लिए कारगिल गर्ल टाइटल चाहते हैं, लेकिन ये अभी उनको नहीं मिला है। फिल्म के निर्माताओं को भरोसा है कि उनको ये टाइटल मिल जाएगा। जाह्नवी फिल्म का पहला शेड्यूल फरवरी में कर चुकी हैं और अगला शेड्यूल अगले महीने से शुरु होने जा रहा है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी उनके पिता का रोल करेंगे।
करण जौहर की कंपनी द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा कर रहे हैं। करण जौहर की कंपनी के साथ ही जाह्नवी कपूर एक और फिल्म में काम कर रही हैं और ये फिल्म तख्त है, जिसका निर्देशन खुद करण जौहर करेंगे। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अनिल कपूर, रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल और जाह्नवी कपूर हैं। इसके अलावा संकेत मिले हैं कि कारगिल हीरो विक्रम बत्रा की बायोपिक में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जाह्नवी कपूर ही काम करेंगी। फिल्म की घोषणा जल्दी होने जा रही है।(हि स)।