रायपुर,( mediasaheb.com) । कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस ( #_135th_Foundation_Day ) पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन ( #Rajiv Bhawan ) में शनिवार को ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि यह दिन शहीदों की कुर्बानियों को याद करने का दिन है। उन्होंने कहा कि देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करने से लेकर आज तक शहादत का दौर जारी है। उन शहीदों की अमर कहानियां हमारी धरोहर है, जिसे संजोकर रखने के साथ ही अपनी हर पीढ़ी को हस्तांतरित करते रहना हमारी जवाबदारी है।
वहीं कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( #Narendra_Modi ) और देश के गृहमंत्री अमित शाह ( #_Amit_Shah) पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री बघेल ने एनआरसी और एनपीआर के मसले पर कहा कि देश के गृहमंत्री देशभर के लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। इसके बाद भी प्रधानमंत्री कार्रवाई करने की बजाय उनका पीठ थपथपा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर जो आरोप लगाए हैं, महज आरोप नहीं बल्कि सच्चाई है। उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का असल चेहरा सामने आने लगा है।
कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर( #_Pradesh_Congress_Committee) अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित तमाम नेतागण कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद रहे। कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं के बलिदान को याद किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रदेश के सभी मंत्री, कांग्रेस कार्यकर्ता और अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। (हि.स.)