रायपुर(media saheb,com) भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर के नेतृत्व में भाजपा किसान मोर्चा एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्टर परिसर रायपुर पहुंचकर कांग्रेस सरकार वादा निभाओ का नारा बुलंद करते हुए कांग्रेस सरकार के विरुध्द नारे लगाकर कांग्रेस सरकार वादा निभाओ किसानों को 2500 रू. प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य दो, कांग्रेस सरकार ने जनवरी के पूर्व में खरीदी गई धान का समर्थन मूल्य 2500 रू. वादा करके नही दिया है, जिसे देने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।
रबी फसल धान की खरीदी करो, पिछले दो वर्षों का धान बोनस 300 रू. प्रति क्विंटल किसानों को दो, सभी बैंकों के किसानों का कर्ज माफ करो। अल्पकालीन ऋण के साथ मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन किसानों का ऋण माफ करो। रबी फसल हेतु किसानों का बैंक ऋण माफ करो, छत्तीसगढ़ की जनता का बिजली बिल हाफ करो, छत्तीसगढ़ के किसानों का कृषि उत्पादन की खरीदी के मार्केटिंग बाजार व्यवस्था लागू करो का नारा बुलंद करते हुए कलेक्टर रायपुर को ज्ञापन सौंपकर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की भूपेश सरकार को वादा निभाओ किसानों का वादा निभाओ का नारा लगाते हुए कलेक्टर रायपुर को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री गौरीशंकर श्रीवास, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय साहू, भाजपा जिला महामंत्री जयंती पटेल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय, के.के अवधिया, कमल साहू, अनूप मसंद, संतोष साहू, चंदन राजपूत, गोपी साहू, कमलेश शर्मा, गजेन्द्र निषाद, जुगल किशोर निर्मलकर, रितेश सहारे, दीपक निर्मलकर, हरीशचंद्र कन्नौजे, थनेन्द्र साहू, रमेश देवांगन, सुरेश देवांगन, राजीव मिश्रा, छगन साहू, देव पाटकर, आशु पोटैटी, मोहन धीवर, शिवराम साहू, लक्ष्मण साहू, रूपेश यादव, गुड्डू साहू, बलराम साहू, शत्रुघन साहू, रामबति विश्वकर्मा, भारती यादव, पियुष परिहार, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।