नई दिल्ली,(#mediasaheb.com)कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का दिल का दौरा पड़ने से गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल आज निधन हो गया |
दरअसल आज शाम एक टीवी चैनल पर डिबेट के बाद जब वो घर गए तो वहां उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए, श्री त्यागी की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजीव त्यागी के निधन का समाचार सुनकर शोक की लहर है।#New_Delhi #समाचार (thestates.news)