पेंड्रा (mediasaheb.com)मरवाही विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के बीच जनता कांग्रेस
की वरिष्ठ नेता एवं विधायक डा.रेणु जोगी ने कहा हैं कि वह कांग्रेस में वापस जाने
की सोच भी नही सकती है।
डा.जोगी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत
में जनता कांग्रेस विधायक देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा के बयान पर नाराज़गी ज़ाहिर
करते हुए वे कदापि कांग्रेस में जाने की इच्छा नही रखती। उन्होंने कहा कि स्व अजीत जोगी जी के स्वर्गवास के बाद भी
लगातार कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा अभद्र टिप्पणी कर उन्हें अपमानित किया जा
रहा है इससे मैं व्यथित हूँ ।(वार्ता)(the states. news)
Previous Articleपीएनबी ने किया सतर्कता जागरूकता सप्ताह एवं वाकाथन का आयोजन
Next Article 27 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण