नई दिल्ली, (mediasaheb.com) कांग्रेस ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर मुद्दों से ध्यान भटकाने की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी की व्यक्तिगत टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगा रही है ताकि उन्हें उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब न देना पड़े। ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने बालाकोट एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या पर सवाल उठाया था।
उन्होंने यह भी कहा था कि देश में पुलवामा जैसे हमले होते रहते हैं और मुंबई हमले में 8 आतंकी शामिल थे लेकिन उसके लिए पूरे पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। इसके जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि किसी को भी बालाकोट हमले के बाद सैन्य कार्रवाई पर प्रश्न उठाने का अधिकार नहीं है। हालांकि वह कहना चाहते हैं कि पुलवामा हमला सरकार की खुफिया विफलता दर्शाता है। दूसरी ओर एक आतंकी के पास कैसे हमले के लिए विस्फोटक सामान आया। इसको लेकर सरकार ने किसी की जिम्मेदारी तय की है। (हि.स)।कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया मुद्दे भटकाने का आरोप