नई दिल्ली, (mediasaheb.com ) केन्द्रीय चुनाव आयोग ने एक विवादित टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेता व पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है। आयोग के इस फैसले के बाद सिद्धू 72 घंटों तक चुनाव प्रचार से दूर रहेंगे। आयोग ने बिहार में नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से एक चुनावी जनसभा में दिए गए विवादित बयान को गंभीरता से लेते हुए उनके भाषण की सीडी मंगवाई थी। सिद्धू ने बिहार के कटिहार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को हराना है तो सभी मुस्लिम मतदाताओं को एकजुट होकर वोट करना होगा। सिद्धू के इस बयान के बाद विवाद उत्पन्न हो गया। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने सिद्धू के इस बयान की निंदा करते हुए चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। आयोग ने सिद्धू के बयान की सीडी की जांच करने के बाद ये फैसला लिया है। हि.स.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर चुनाव आयोग ने कसी नकेल, 72 घंटे तक नहीं कर सकेंगे प्रचार
Previous Articleभाजपा ने पूर्वी दिल्ली से क्रिकेटर गौतम गंभीर और नई दिल्ली सीट से मीनाक्षी को बनाया उम्मीदवार
Next Article रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस का पलटवार


