राहुल ने रायपुर में कि कम्युनल हेल्थ पर चर्चा, संवाद
रायपुर(mediasaheb.com) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी भरोसा दिलाया है कि लोकसभा चुनाव-2019 के बाद कांग्रेस सरकार बनी तो देश के सभी लोगो को स्वास्थ्य का अधिकार दिया जायेगा.शुक्रवार को रायपुर में मायाराम सुरजन फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके दौरान राहुल मेडिकल क्षेत्र के प्रबुद्ध एवं जमीनी लोगो से खुलकर संवाद किया|
कार्यक्रम में “सभी के लिए स्वास्थ्य” विषय पर चर्चा हुई. जिसमें समस्त छत्तीसगढ़ सरकार विभिन्न स्वयंसेवी संस्था सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं चिकित्सा जगत के महत्वपूर्ण हस्ती शामिल हुए. चर्चा के दौरान यह मांग भी रखी गई कि स्वास्थ्य को एक बुनियादी अधिकार बनाया जाए और कांग्रेस पार्टी की तरफ से यह आश्वासन भी मिला कि कांग्रेस पार्टी यदि 2019 में चुन के आती है तो पूरे देश में और छत्तीसगढ़ में अवश्य ही सभी के लिए स्वास्थ्य के अधिकार का अनुपालन कर आएगी और इसे एक बुनियादी अधिकार के रूप में स्थापित करेगी|
इस अवसर पर आम राय बनी की बीमा कंपनियों द्वारा संचालित कार्यक्रम व योजनाएं स्वास्थ्य समस्याओं के लिए पूरी तरह कार्य नहीं है और उन्हें बहुत सी कमियां हैं. सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली का विकल्प बीमा कंपनी क्षेत्र से नहीं आ सकता उसके लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को ही सुदृढ़ करना पड़ेगा और उसमें सभी की सहभागिता निजी क्षेत्र को साथ लेकर सुनिश्चित करनी पड़ेगी, जिसमें डॉक्टर अन्य कर्मचारी स्वास्थ्य कर्मचारी मितानिन आंगनवाड़ी के कार्यकर्ता हैं और इनके साथ जो उद्योग घराने हैं जिनके पास दवाइयां बनाने के उद्योग हैं कारखाने हैं और भी जो सूचना तंत्र प्रणाली है इन सभी की सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी. इससे सभी के लिए स्वास्थ्य का अधिकार सुनिश्चित किया जा सकेगा. राहुल गांधी ने बताए हैं कि सभी के लिए रोजगार सभी के लिए शिक्षा और सभी के लिए स्वास्थ्य इन तीनों का कोई विकल्प नहीं है और इनके बिना देश में किसी भी प्रकार का कोई विकास कोई प्रगति संभव नहीं है|
औपचारिक कार्यक्रम के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को विभिन्न वर्गों से आए प्रश्नों के जवाब में बहुत ही संतुलित जवाब देते हुए कहा कि देश में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व किसी भी नीति के बनाने में होता है, और सबक महत्व अपनी अपनी जगह स्थापित है|
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में यह भी कहा कि सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों सहित निजी क्षेत्र की भागीदारी स्वास्थ्य के सर्विस प्रोवाइडर के रूप में स्थापित है और सबको पूरी प्रतिबद्धता से इसे निभाने की जरूरत है उन्होंने यह भी मत व्यक्त किया कि कांग्रेस की सरकार आने वाले दिनों में 3% सकल घरेलू उत्पाद का स्वास्थ्य के क्षेत्र में और 6% सकल घरेलू उत्पाद का शिक्षा के क्षेत्र में वह करने के लिए प्रतिबद्ध है. इन प्रणालियों को ठीक करने के लिए दूरगामी नीति की आवश्यकता है जिसे पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलती है.
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, सीएम भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सहित कई मंत्री, विधायक और कांग्रेस के नेता शामिल थे|