रायपुर, (mediasaheb.com) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद विक्रम उसेंडी ने शुक्रवार काे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा के बयान का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस गरीबों के वोट पर डाका डालने के लिए छद्म न्याय योजना लेकर आई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए देश के मध्यम वर्ग को बलि का बकरा बनाया जाएगा। यानी मध्यम वर्ग के साथ अन्याय किया जाएगा। उसेंडी ने कहा कि सैम पित्रोदा कह रहे हैं कि न्याय योजना के लिए धन की व्यवस्था हेतु मध्यमवर्ग को नए कर के लिए तैयार रहना चाहिए। पित्रोदा ने देश के आम मध्यमवर्ग को यह सलाह भी दे दी है की उसे स्वार्थी नहीं होना चाहिए और गरीबों के हित की योजना लागू करने के लिए कर का बोझ उठाना चाहिए।
उसेंडी ने कहा कि कांग्रेस गरीबों को चार पीढ़ियों से धोखा देती आ रही है और फिर से नए स्वरूप में उन्हें ठगने की योजना लेकर सामने है। इस मामले में नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया का कहना है कि देश के रक्षा बजट से भी ज्यादा बड़े बजट की जरूरत इस योजना के लिए पड़ेगी। जबकि कांग्रेस की इस तथाकथित न्याय योजना से जुड़े अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का मानना है कि इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए नए टैक्स लगाने पड़ेंगे और इस वजह से महंगाई की दर भी बढ़ेगी। उसेंडी ने कहा कि कांग्रेस की मंशा गरीबों का कल्याण करने की नहीं है बल्कि मध्यमवर्ग पर करों का बोझ बढ़ाने की है।(हि.स.)।