क्या श्री पुनिया को सुपर सीएम माना जाए?- शिवरतन
रायपुर(media saheb) भारतीय जनता पार्टी ने सवर्ण आरक्षण को लेकर कांग्रेस के भीतरखाने मचे घमासान का लेकर तंज कसा है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी द्वारा सवर्ण आरक्षण शीघ्र लागू करने की बात कहा जाना इसी अंदरूनी घमासान का परिचायक है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार तो इस आरक्षण को लागू करने के मूड में ही नहीं थी। प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने तो केंद्र सरकार के इस जनकल्याणकारी क्रांतिकारी निर्णय को महज सियासी माना और कहा था कि प्रदेश सरकार पहले इस आरक्षण का अध्ययन-परीक्षण करेगी और फिर इस पर कोई निर्णय लेगी। यह बात समझ से परे थी कि जब कांग्रेस के समर्थन से यह आरक्षण विधेयक संसद में ऐतिहासिक बहुमत से पारित हुआ था तो फिर प्रदेश सरकार इसे लागू करने में क्यों हिचकिचा रही है? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास की भावना से प्रेरित भाजपा की केंद्र सरकार के इस विधेयक का पारित होना सामाजिक न्याय व समानता की जीत है।
भाजपा प्रवक्ता शिवरतन ने कहा कि रविवार को प्रदेश सरकार के ठीक उलट प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने सवर्ण आरक्षण जल्द लागू करने का संकेत देकर प्रदेश सरकार के रवैए पर परोक्षतः नाराजगी जताई है। दरअसल प्रदेश सरकार नई-नई सत्ता में आई है और बदहवासी की शिकार हो गई है। उसे सूझ ही नहीं रहा है कि उसे करना क्या है? श्री शिवरतन ने सवाल किया कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने जिस अंदाज में सवर्ण आरक्षण लागू करने की बात कही है और तुरंत कैबिनेट की बैठक के बाद सवर्ण आरक्षण लागू करने की पहल भूपेश सरकार कर रही है इसका मतलब क्या है? क्या पुनिया जी को छत्तीसगढ़ का ‘सुपर सीएम‘ माना जाए और सीएम बघेल अपने ‘सुपर सीएम‘ की राय से कितना इत्तेफाक रख पाएंगे?