कवर्धा(mediasaheb.com) भोरमदेव अभ्यारण्य के ग्राम बकोदा के घने जंगल मे पुलिस और नक्सलीयों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जिला पुलिस बल, SAF के जवान शामिल है। बुधवार रात सूचना मिलने पर गुरूवार को सुबह टीम रवाना हुई थी। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में नक्सली सामान मिलने की सुचना है।
विश्वसनीय सूत्रों से भोरमदेव अभ्यारण्य के अन्दरूनी क्षेत्र मे काफी संख्या मे नक्सलियों की उपस्थिति की खबर पुलिस को मिलने से क्षेत्र मे गश्त के लिए सुरक्षा बल रवाना किया गया।
सबेरे पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से अन्धाधुन्ध फायरिंग करना शुरू कर दिया। पार्टी ने आत्म रक्षार्थ जबाबी कार्रवाई की जिसमे नक्सली जान बचाकर भाग खड़े हुए। घटना स्थल की सर्चिग मे भारी मात्रा मे दैनिक उपयोग की सामग्री मिली तथा साथ ही आसपास खून के भी धब्बे भी मिले।संभावना है कि काफी संख्या मे नक्सली मारे गए हैं या घायल हुए है। सर्चिग जारी हैं।