धमतरी (media saheb.com) धमतरी जिला के नए कलेक्टर रजत बंसल के आने के बाद जिला में अलग ही माहौल है। बहुत ही कम समय मे कलेक्टर ने अपनी कार्यशैली से लोगों में अपनी अच्छी छवि बनाई है। उनके आने के बाद कलेक्टर परिसर में बायोमैट्रिक मशीन लगाई गई है। जिससे जिला मुख्यालय में अधिकारी-कर्मचारी सुबह साढ़े दस बजे से पहले पहुँच रहे हैं, लेकिन अन्य स्थानों पर स्थित शासकीय कार्यालयों का हाल -बेहाल है। अन्य तहसील-उपतहसीलों में अधिकारी-कर्मचारी समय से नहीं पहुंच रहे। इससे आम जनता परेशान है। इसी तरह मंगलवार को भखारा उपतहसील कार्यालय में भी अधिकारी समय पर नही पहुँच रहे। यहाँ के एक कर्मचारी से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अधिकारी का निवास यही है। वे समय से आ जाते है। पर सच तो यह है कि हमेशा वे लेट पहुँच रहे हैं।
मालूम हो कि प्रशासनिक कसावट के लिये नए कलेक्टर रजत बंसल ने सभी विभागों का दौरा कर कार्यालयीन समय में उपस्थित होने के निर्देश दिए थे। लेकिन इस आदेश का खुलेआम उल्लघंन हो रहा है। मालूम हो कि इस उपतहसील में 51 गांव से फरियादी अपना काम लेकर पहुँचते हैं। इस संबंध में कलेक्टर रजत बंसल का कहना है कि कार्यालयीन समय में नहीं पहुँचने वाले अधिकारी-कर्मचारी की जानकारी लेकर वे नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।(हि.स. )।