भुवनेश्वर, (media saheb.com) भद्रक जिले के धामरा स्थित अबदुल कलाम द्वीप से आज हाई स्पीड इंटरसेप्टर प्रक्षेपास्त्र पृथ्वी एयर डिफेंस (पीडीवी) का सफलता पूर्वक परीक्षण किया।
कलाम द्वीप के चार नंबर लांचिंग पैड से इसका परीक्षण किया गया। आकाश मार्ग पर प्वाइंट का निर्धारण किए जाने के बाद सुबह 11.06 बजे निर्धारित प्वाइंट को निशाना बना कर इस प्रक्षेपास्त्र को भेजा गया था। रक्षा सूत्रों ने बताया कि यह परीक्षण सफल रहा है।(हि.स.)।