बेंगलुरु, (mediasaheb.com ) कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के आर रमेश कुमार ने गुरुवार को 3 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है। विधानसभा में आयोजित पत्रकार सम्मलेन में उन्होंने बताया कि अयोग्य घोषित किये गए विधायकों में कांग्रेस के दो बागी रमेश जारकीहोली और महेश कुमटल्ली और निर्दलीय विधायक आर शंकर हैं। वे 15वीं विधानसभा के कार्यकाल के अंत यानि 2023 तक चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।
रमेश कुमार ने कहा कि बागी विधायकों ने इस्तीफा देने से पहले पर्याप्त समय नहीं दिया था। स्पीकर का कहना है कि उन्हें 17 विधायकों पर अयोग्यता की कार्यवाही का फैसला लेना था। राणेबेन्नूर से विधायक आर शंकर कुमारस्वामी सरकार में निगम प्रशासन मंत्री भी थे। शंकर ने अपनी पार्टी केपीजेपी का कांग्रेस में विलय कर लिया था। कुमार ने कहा कि इन तीनों विधायकों ने अपनी मर्जी से इस्तीफा नहीं दिया था। उन्होंने संविधान (दलबदल विरोधी कानून) की 10वीं अनुसूची के प्रावधानों का उल्लंघन किया और इसलिए अयोग्य करार दिए गए।
उल्लेख्ननीय है कि कुल 17 विधायकों ने एच डी कुमारस्वामी सरकार से बगावत कर स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इनकी बगावत के कारण दो दिन पहले कुमारस्वामी सरकार गिर गई थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को उन खबरों को नकार दिया जिसमें एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को इस्तीफा देने और अस्थिर करने के लिए बागियों को उकसाया था।
उधर, नई दिल्ली में कर्नाटक भाजपा नेताओं के एक समूह ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की अगुवाई वाली भाजपा प्रदेश में अगली सरकार बनाने का दावा करने की इच्छुक है, लेकिन अपने अगले कदम के लिए केंद्रीय नेतृत्व के जवाब का इंतजार कर रही है। (हि.स.)।


