बेंगलुरु, (mediaasaheb.com)। एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को बताया कि जेडीएस के सभी मंत्रियों ने भी उसी तरह इस्तीफे दे दिए हैं, जिस तरह से कांग्रेस के 21 मंत्रियों ने दिए हैं। अब जल्द ही कैबिनेट का पुनर्गठन किया जाएगा।
उन्होंने ट्वीट कर दावा किया कि राज्य में उत्पन्न राजनीतिक संकट जल्द हल हो जाएगा और कांग्रेस-जेडीएस सरकार सुचारू रूप से चलेगी। कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि कि उन्हें मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर किसी प्रकार की चिंता नहीं है। मैं राजनीति के बारे में कुछ भी चर्चा नहीं करना चाहता। कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरामैया ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी की तरफ से उन विधायकों को इस्तीफे के फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहता हूं।उधर, कांग्रेस पार्टी के संकटमोचक डीके शिवकुमार ने कहा कि अभी-अभी नागेश (मंत्री के रूप में इस्तीफा देने वाले निर्दलीय विधायक) ने मुझे फोन किया और कहा कि उन्हें येदियुरप्पा के पीए और भाजपा ने अपहृत किया है। जब वह एयरपोर्ट पहुंचे तबतक फ्लाइट निकल चुकी थी।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से मिलने जी परमेश्वर के निवास पर पहुंचे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में गहराते सियासी संकट के बीच अपने आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता आर अशोक, रेणुकाचार्य और अन्य भी उपस्थित हुए। (हि.स.)
Previous Articleभाजपा की राजनीति का मकसद देश व समाज की सेवा-बृजमोहन
Next Article इमरान से मांगा मरियम ने इस्तीफा