बेंगलुरू, (mediasaheb.com) धारवाड़ में इमारत गिरने के हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। कई लोगों के अभी भी कई टन सीमेंट व गारे में फंसे होने की आशंका है, जबकि 60 लोग घायल हैं। उन्हें अस्पातालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को एक बहुमंजिला वाणिज्यिक निर्माणाधीन इमारत गिरने से मृतकरें की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इस इमारत का मालिक कांग्रेस ईकाई के नेता विनय कुलकर्णी का एक संबंधी बताया गया है। उधर धारवाड़ के पुलिस निरीक्षक एल.के. तलवार ने बताया है कि जो लोग घायल हैं, उनमें 15 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उनका जिले के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।(हि.स)।