रायपुर(mediasaheb.com) कमल विहार योजना पर रोक लगाने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है. याचिकाकर्ता ने कमल विहार प्रोजेक्ट में आने वाली 30 एकड़ ज़मीन को लेकर याचिका लगाईं थी. इससे पहले भी इस योजना को लेकर अलग-अलग याचिकाएं सुप्रीमकोर्ट में लगाईं गई थी लेकिन कोर्ट द्वारा उन्हें खारिज कर दिया गया है.
याचिकाकर्ता राजेन्द्र कुमार शुक्ला ने कमल विहार के काम पर रोक लगाने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी. मामला कमल विहार के 30 एकड़ जमीन का था. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान याचिका ख़ारिज कर दी गई है.
उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर बीते वर्ष कुछ लोगों ने आपत्ति करते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में याचिका लगाई, जिसके बाद एनजीटी ने राज्य पर्यावरण विभाग के एनओसी के मद्देनजर कमल विहार पर आपत्तियां खारिज कर दी थी. इसके बाद याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ताओं ने कमल विहार प्रोजेक्ट पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति नहीं लिए जाने की दलील पेश करते हुए प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग की, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्रोजेक्ट पर स्टे आर्डर दिया था.