सूची में 15 हजार 930 नये मतदाता जुड़े
कवर्धा(media saheb.com) लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारी शुरू हो गई है। कबीरधाम जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 5 लाख 82 हजार 645 है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि एक जनवरी 2019 की स्थिति में 26 दिसंबर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक मतदान केन्द्रों में अविहित अधिकारियों द्वारा दावा आपत्ति लिया गया। पुनरीक्षण के दौरान 15 हजार 930 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। इस अवधि में 4 हजार 534 मतदाताओं का नाम विलोपित, एक हजार 753 मतदाताओं का संशोधन एवं 478 मतदाताओं को स्थानांतरित किया गया।
अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.के.ध्रुव ने शनिवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के दोनों विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 5 लाख 82 हजार 645 है। इनमें 2 लाख 92 हजार 511 पुरूष मतदाता एवं 2 लाख 90 हजार 134 महिला मतदाता शामिल है। पंडरिया विधानसभा में 2 लाख 84 हजार 345 मतदाता है, इनमें एक लाख 43 हजार 653 पुरूष एवं एक लाख 40 हजार 692 महिला मतदाता है। इसी तरह कवर्धा विधानसभा में 2 लाख 98 हजार तीन सौ मतदाता है, इनमें एक लाख 48 हजार 858 पुरूष एवं एक लाख 49 हजार 442 महिला मतदाता है। श्री ध्रुव ने बताया कि जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या 802 है, इनमें शहरी क्षेत्रों में 76 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 726 मतदान केन्द्र शामिल है। पंडरिया विधानसभा में शहरी क्षेत्रों में 17 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 376 मतदान केन्द्र और कवर्धा विधानसभा में शहरी क्षेत्रों में 59 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 350 मतदान केन्द्र स्थापित है। उन्होंने बताया कि पूरक मतदाता सूची की हार्ड कॉपी एवं बिना फोटोयुक्त मतदाता सूची की पीडीएफ सी.डी. राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को निःशुल्क दिया जा चुका है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण के बाद जिन व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में छूट गए है या एक जनवरी 2019 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिये है, वे सतत् अभियान के तहत नाम निर्देशन की अंतिम तिथि तक फार्म-6 में बूथ लेबल ऑफिसर के माध्यम से अथवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई या स्थाई रूप से स्थानांतरित हो गए है या ऐसे मतदाता जिनका नाम दोबारा एण्ट्री हो गया है, वे सतत अभियान के तहत नाम मतदाता सूची से विलोपित कराने के लिए फार्म-7 में आवेदन कर सकते है। ऐसे मतदाता जिनका नाम, पिता-पति, का नाम, सरनेम, लिंग, उम्र आदि त्रुटि होने पर फार्म-8 में आवेदन प्रस्तुत कर संशोधन करवा सकते है। जो मतदाता एक ही विधानसभा में एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम स्थानांतरण करना चाहते हैं, उनके लिए फार्म-8क में कार्यवाही की जाती है।