रायपुर(media saheb) कबीरधाम जिले की तहसील कवर्धा व पंडरिया के 82 गांवों को लोगों के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ी राहत भरा फैसला लिया है। इन गांवों में 12 साल पहले पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने निजी जमीनों की खरीदी बिक्री तथा पंजीयन पर रोक लगा रखी थी। कवर्धा के विधायक व राज्य सरकार के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया था कि इस नियम व विधि विपरीत रोक से लोगों को राहत दिलाई जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पिछली भाजपा सरकार का आदेश निरस्त किया गया है।
ये है मामला
कलेक्टर जिला कबीरधाम के आदेश पर मई 2007 में कवर्धा तथा पंडरिया के 82 ग्रामों में निजी स्वामित्व की भूमि की खरीद-बिक्री पंजीयन पर रोक लगा दी गई थी। पूर्व भाजपा सरकार के इस फैसले के कारण जिले के आदिवासी लोग अपने ही समुदाय के लोगों तक को जमीन नहीं बेच पा रहे थे न खरीद पा रहे थे। इसके अलावा अन्य वर्गों के लोग भी 12 साल से सरकार के इस नियम विरूद्ध आदेश की पीड़ा भुगत रहे थे। नई सरकार के समक्ष श्री अकबर ने जब ये मामला लाया तो जांच पड़ताल के बाद ये तथ्य सामने आया कि इस प्रकार लगाई गई रोक छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 165(6) के प्रावधान के विपरीत है।
इसी वजह से 2007 में जारी आदेश निरस्त किया गया है। ये वजह थी रोक लगाने की पिछली सरकार ने जिस कारण का हवाला देकर ये रोक लगाई थी उसके पीछे वजह बताई गई थी कि संबंधित 82 गांवों में भविष्य में बाक्साईट खदान के लिए सर्वे किए जाने की संभावना है। यानी केवल संभावित सर्वे के नाम पर 12 साल तक जमीन की खरीद फरोख्त रोकी गई थी। यह कारनामा पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के गृह जिले का है। बहरहाल अब इन 82 गांवों ही नहीं आसपास के अन्य गांवों के लोगों में खुशी का माहाैल है। अब हो सकेगी खरीदी बिक्री सरकार ने 12 साल पुराने आदेश को निरस्त करने के साथ ही कहा है कि अब संबंधित क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति संवर्ग के व्यक्ति यदि अपने स्वामित्व की भूमि को गैर अनुसूचित जनजाति संवर्ग के व्यक्ति को खरीद-बिक्री या पंजीयन कराना चाहते हैं तो भू-राजस्व संहिता के नियम,प्रावधान के मुताबिक कलेक्टर से अनुज्ञा प्राप्त करना आवश्यक होगा।
इन गांवों की जमीन पर लगी थी रोक
कवर्धा-1 – मुंडादादर,झोल,बाकी, कुर्की,केसमर्दा, बनगाैरा,हडही,रबदा,भगोडा, सेमसाटा, भरसीपकरी, सुखझर,सलगी,दलदली,बरघाट,बम्हनतरा,अधरीकछार,कोयलारी,मुकाम,गाडाघाट,पीपरघुटा,बाघपाडा,राजाटोला,गढ़हीडोंगरी,बंधोरा,चेन्दरादादर,(कुल 26 गांव)कवर्धा-2 जामपानी,कोटनापानी,बरपानी,लरबक्की,कवाटो -कडोंगर, झिरगीदादर,घुमाछापर,छुही,कुकरीपानी,राली,गुदली,तरेगांव जंगल,दुर्जनपुर,बाटीपथरा,(कुल 18 गांव)कवर्धा -3 ठाकुरटोला,मुडघुसरी, सोनतरा,अमेरा,अगरवाडा, बोदा,सोनतरी,सिली,पचराही,तरसिंग,अंधेरी,परसा,बेला,बैजलपुर,सिंघाैरी गांगचुआ, बसीहरसिली,कांपा,पुतकी,जोकपानी,लबदा,(कुल 21 गांव)पंडरिया-1 पकरीपानी,मजगांव,भुरभुसपानी, बदना घोघराखुर्द, कुसियारी,नेऊर, बासुटोला,अमनिया,कोटनापानी,सेनडीह,वाहपानी,बांगर,सेन्दुरखार,रूखमीदादर,घुरसी,काटापानी( कुल 17 गांव)