कोरबा (mediasaheb.com) रायपुर के कपड़ा व्यापारी की लाश कटघोरा के एक होटल में मिली है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। कटघोरा के कौशल लॉज में रायपुर के व्यापारी किशोर डेकवानी कमरा नंबर दो में ठहरे थे। कारोबार के सिलसिले में कटघोरा पहुंचे थे। गुरुवार की सुबह किशोर बिस्तर से नहीं उठे। बाजू के कमरे में सोया ड्राइवर किशोर को जगाने पहुंचा। शरीर से कोई हलचल नहीं हुई तो वह घबरा गया। घटना की सूचना होटल के स्टॉफ और पुलिस को दी गई। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस ने घटना की सूचना व्यापारी के परिवार को दी है। आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक से व्यापारी की मौत हुई है। हर माह उनका कटघोरा और आसपास की क्षेत्रों में आना जाना था। बुधवार की रात ड्राइवर के साथ कार से कटघोरा पहुंचे। दोनों होटल में अलग-अलग कमरे में ठहरे थे। (हि.स.)।
Previous Articleगंगरेल बांध के पानी से तालाबों को भरने की प्रक्रिया
Next Article पूर्व गृहमंत्री राम सेवक पैकरा के खिलाफ जांच