टोरंटो ( mediasaheb.com) कनाडा के सांसद एरिन ओ टोल और ल्यूक बर्थोल्ड ने चीन के साथ राजनयिक विवादों को निपटाने के लिये विशेष कमेटी के गठन का आह्वान किया है।
सांसद ( #MP ) एरिन ओ टोल ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारा यह निवेदन है चीन के साथ वर्तमान राजनयिक विवाद और आधुनिक कनाडा-चीन संबंधों की द्विपक्षीय चुनौतियों से निपटने तथा एक विशेष और बहु-विषयक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए संसद की एक विशेष कमेटी स्थापित करने का प्रयास है।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष दिसम्बर में दोनों देशों के बीच विवाद के कारण ने चीन ने कनाडाई मांस उत्पादों और वनस्पति तेल के निर्यात पर कई प्रतिबंध लगा दिये थे।(वार्ता ) #China #canada #Committee – Toll