नई दिल्ली (mediasaheb.com) | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बैंकों के विलय की घोषणा की है। बैंकों के विलय के बाद अब सरकारी बैंकों की संख्या 27 से घटकर 12 रह जाएगी । बड़े बैंक अब ग्लोबल मार्किट पर ज्यादा ध्यान देंगे ।
वित्त मंत्री ने कहा कि केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक का विलय किया जाएगा, जिससे चौथा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बनेगा, जिसका कारोबार 15.20 लाख करोड़ रुपये का होगा। इंडियन बैंक, इलाहाबाद बैंक का विलय किया जाएगा, जिससे सातवां सबसे बड़ा सरकारी बैंक बनेगा, जिसका कारोबार 8.08 लाख करोड़ रुपये का होगा।
इसके अलावा, बैंक ऑफ इंडिया में आंध्रा बैंक तथा कॉरपोरेशन बैंक का विलय किया जाएगा, जिससे देश का पांचवां सबसे बड़ा सरकारी बैंक तैयार होगा।
विदित हो कि इससे पहले 2017 में भी सरकार ने कई छोटे सरकारी बैंकों का बड़े बैंकों में विलय किया था। 2017 में 27 सरकारी बैंक थे, जिसे तब घटाकर 18 कर दिया गया था। अब इनकी संख्या 12 रह जाएगी ।