मुंबई, (mediasaheb.com) कंगना और उनकी बहन रंगोली के लगातार हमलों के शिकार बने आ रहे फिल्मकार महेश भट्ट ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बहुत कुछ तो नहीं कहा, लेकिन उन्होंने कंगना को बच्ची जरुर करार दे दिया। महेश भट्ट ने अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में कहा कि कंगना का कैरिअर उनकी फिल्म कंपनी की फिल्म गैंगस्टर के साथ शुरु हुआ था और वे उनको बच्ची समझते हैं। उनका कहना था कि वे इसलिए इन बातों का जवाब देना ठीक नहीं मानते, क्योंकि कंगना और उनकी बहन रंगोली ने उनके खिलाफ कुछ कहा है। महेश भट्ट ने कहा कि हमारी परवरिश और हमारे संस्कार इस बात के लिए इजाजत नहीं देते कि हम अपने बच्चों की कही बातों का जवाब दें।
कंगना और उनकी बहन रंगोली ने हाल ही में महेश भट्ट, उनकी पत्नी सोनी राजदान और बेटी आलिया पर कई तीखे हमले किए हैं। कंगना ने जहां आलिया को पहले करण जौहर की कठपुतली कहा, वहीं फिल्म गली ब्वाय में उनकी परफारमेंस को औसत से भी कम की बताते हुए मजाक बनाई। कंगना की बहन रंगोली ने चार कदम आगे जाते हुए आलिया और उनकी मां सोनी राजदान की ब्रिटिश नागरिकता को लेकर सोशल मीडिया पर उन पर धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों में बताया और यहां तक कहा कि ऐसे लोगों के लिए इस देश में कोई जगह नहीं है। महेश भट्ट पर करारा हमले करते हुए रंगोली ने सोशल मीडिया पर लिखा कि गैंगस्टर में कंगना को ब्रेक महेश भट्ट नहीं, बल्कि फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु की वजह से मिला था। रंगोली ने महेश भट्ट को लेकर लिखा कि उन्होंने हमेशा कंगना को परेशान किया। दफ्तर में सबके सामने कंगना को अपमानित किया और एक फिल्म के शो के दौरान महेश भट्ट ने कंगना पर चप्पल फेंककर मारी। महेश भट्ट की बेटी आलिया ने पहले कंगना के प्रति आदर दिखाते हुए माफी मांगने तक की बात कही थी, लेकिन रंगोली के ताजे हमले पर आलिया ने टिप्पणी करने से मना कर दिया था। (हि स)।

