मुम्बई, (mediasaheb.com) आदित्य पंचोली के साथ कंगना के पुराने विवाद ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है।आदित्य ने दावा किया था कि कंगना के वकील उन पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और उनको धमकियां भी दे रहे हैं। आदित्य पंचोली ने ये भी दावा किया था कि उन्होंने कंगना के।वकील की धमकी की रिकॉर्डिंग की है। दूसरी ओर, कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने आदित्य पंचोली के दावे को गलत बताया और उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।
रिज़वान का कहना है कि आदित्य मामले की जांच को भटकाने के लिए ये ड्रामा कर रहे हैं। रिजवान ने मुंबई पुलिस को एक पत्र लिखकर मांग की है कि आदित्य पंचोली का मोबाइल जब्त करके जांच कराई जाए। ये पूरा मामला उस वक़्त का है, जब कंगना ने आदित्य पंचोली पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसको लेकर आदित्य पंचोली ने कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ मानहानि का केस किया था। कंगना अपने करियर के शुरुआती दौर में कुछ वक्त आदित्य पंचोली के साथ रही थीं।(हि.स.) ।

