मुंबई, , (mediasaheb.com) फिल्म गैंगस्टर में कंगना को पहला ब्रेक देने वाले निर्देशक अनुराग बसु ने कुछ दिनों पहले अपनी फिल्म इमली के लिए कंगना को कास्ट करने के संकेत दिए थे। कंगना ने उनकी फिल्म ए लाइफ इन द मेट्रो में भी काम किया था। कंगना ने भी इमली मेंकाम करने को लेकर उत्सुक्ता दिखाई थी, लेकिन अब संकेत मिले हैं कि अब इमली का प्रस्ताव दीपिका पादुकोण को गया है और सूत्रों के अनुसार, दीपिका ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख दिखाया है। दीपिका को इस का फिल्म प्रस्ताव मिलने का मामला रणबीर कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है। रणबीर कपूर अनुराग की पिछली दो फिल्मों बर्फी और जग्गा जासूस में काम कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि रणबीर की सिफारिश पर ही अनुराग ने दीपिका को इमली का आफर दिया है।
सूत्र बताते हैं कि कंगना को इमली की कहानी पसंद थी, लेकिन उनकी टीम ने इस फिल्म को लेकर इतनी सारी शर्तों की फेहरिस्त जोड़ दी कि अनुराग बसु ने अपना इरादा बदल दिया। अनुराग बसु इन दिनों नई फिल्म बना रहे हैं, जिसकी मुख्य भूमिकाओं में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव और फातिमा सना शेख हैं। ये तीनों पहली बार एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस फिल्म को पूरा करने के बाद अनुराग इमली के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाएंगे।(हि.स.)।