अबूधाबी, (mediasaheb.com) भारत की विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज ओआईसी (इस्लामिक सहयोग संगठन) की बैठक में शामिल होने के लिए 1-2 मार्च को अबू-धाबी जाएंगी। सुषमा इसमें बतौर मुख्य-अतिथि शामिल होंगी लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि अगर सुषमा इस बैठक में शामिल होंगी तो वह इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।
जियो न्यूज से बात करते हुए कुरैशी ने कहा है कि मैने यूनाइटेड अरब अमीरात के विदेश मंत्री से सुषमा के निमंत्रण को लेकर बात की है कि अगर वह इस बैठक में शामिल होंगी तो मैं इस बैठक में हिस्सा नहीं लूंगा।
उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत को इस बैठक में सम्मिलित होने का मौका मिला है। इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) का गठन 1969 में किया गया था और पाकिस्तान इसका संस्थापक सदस्य देश है। इस संगठन में 57 सदस्य हैं, जिसमें 40 मुस्लिम बाहुल्य देश हैं।(हि.स.)।