नई दिल्ली, (media saheb.com) भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए गुरुवार को यह जानकारी दी। बताया गया है कि पांड्या के पीठ के निचले हिस्से में अकड़न आ गई है, जिसके कारण उन्हें बाहर किया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने हार्दिक को आराम देने और बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी(एनसीए) में उनकी पीठ के निचले हिस्से का उपचार कराने का फैसला लिया है।
टी-20 टीम में हार्दिक की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है, जबकि पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए हार्दिक पांड्या की जगह हरफनमौला खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा को टीम में शामिल किया जाएगा।(हि.स.)।


