रायपुर (mediasaheb.com) एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ने नर्चर नेचर कैंपेन के तहत पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन कृष्णा नगर स्थित वर्धमान स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में 750 बच्चों को पौधे बांटे गए और शपथ दिलाते हुए पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अवेयर किया गया।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा ने उपस्थित बच्चो को पर्यावरण का महत्व बताते हुए कहा कि पर्यावरण के बदलाव का असर हमारी अगली पीढ़ी पर पड़ेगा। पर्यावरण को संरक्षित रखने में पेड़ो का महत्व सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि विकास और पयार्वरण के संतुलन को समझना जरूरी है। बच्चों को एक कहानी सुनाते हुए उन्होंने बच्चो को समझाया कि अगर पर्यावरण का ध्यान वे नही रखेंगे तो उनके पास मोबाइल, हाई टेक जिंदगी और कम्प्यूटर तो रहेंगे लेकिन शुद्ध हवा, खाने के लिए भोजन और पीने के लिए पानी नहीं रहेगा। उन्होंने हर एक बच्चो को 1-1 पौधा देने की घोषणा करते हुए बताया कि दिए गए पौधों को घर के पास जमीन पर लगाना हैलगाए गए पौधे के साथ हर महीने के सेल्फी लेकर भेजनी। दो महीने सेल्फी आने पर अर्थ वारियर का डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा। साथ ही जिसका पौधा 1 साल तक सही सलामत रहेगा उसे अर्थ वारियर का बैच दिया जाएगा।
पर्यावरण के महत्व को समझते हुए स्कूल प्राचार्य ने तुरंत दिए जा रहे पौधे के पौधरोपण एवं उसकी देखरेख को एक प्रोजेक्ट का रूप दे दिया एवं रिजल्ट में 20 नंबर भी दिए जाने की घोषणा की।
कार्यशाला के अंत मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास पटवा ने सभी बच्चो को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई।कार्यशाला के बाद स्कूल के सभी मंत्रियों द्वारा उपस्थित बच्चो को पौधा वितरित किया गया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास पटवा, प्रदेश उपाध्यक्ष इंदर जग्गी, महासचिव पंकज कुकरेजा, कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, सलाहकार अभय पारीक व अन्य सदस्य मौजूद थे।