बिलासपुर, (mediasaheb.com) सोशल मीडिया के माध्यम से एसईसीएल में नर्स स्टाफ की भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू के
बारे में अफवाह वायरल हुई है I इस भ्रमक संदेश में कहा गया है कि 24 जुलाई 2019 को
एसईसीएल मुख्यालय में नर्सिंग स्टाफ भर्ती हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू निर्धारित है।
इस तारतम्य में, 24 जुलाई 2019 को लगभग 20-25 छात्र/उम्मीदवार एसईसीएल मुख्यालय में
साक्षात्कार हेतु आये I उनके आने पर यह बताया गया कि एसईसीएल में ऐसा कोई साक्षात्कार
निर्धारित नहीं है। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित संदेश पूरी तरह से जाली और
अनधिकृत है। वॉक-इन इंटरव्यू के लिए ऐसी कोई सूचना आधिकारिक तौर पर एसईसीएल द्वारा
जारी नहीं की गई है। सत्यता जानने पर आये हुए छात्र/उम्मीदवार लौट गए I
इस सम्बन्ध में एसईसीएल सभी छात्रों/उम्मीदवारों से अनुरोध करता है कि वे ऐसे फर्जी और
अनधिकृत संदेशों पर ध्यान न दे तथा किसी भी भ्रम की स्थिति में कंपनी की अधिकृत
वेबसाइट (www.secl-cil.in) देखे अथवा एसईसीएल कार्यालय में संपर्क करें I
मिनीरत्न सार्वजनिक उपक्रम एसईसीएल ने नर्सिंग भर्ती हेतु सोशल मीडिया में प्रसारित अफवाह
का खंडन किया है I इस सम्बन्ध में सूचना एसईसीएल के वेबसाइट पर प्रसारित की गई I


