बिलासपुर (media saheb.com)|एसईसीएल को त्रिपुरा स्टेट रायफ़ल्स की एक और कम्पनी मिली । कम्पनी में १२२ जवान हैं । इनकी पदस्थापना कुसमुंडा क्षेत्र में की जाएगी। अक्तूबर माह में भी एक कम्पनी आई थी जिसे कुसमुंडा भेजा गया था। एसईसीएल ने त्रिपुरा स्टेट रायफ़ल्स के साथ इस हेतु एमओयू किया है। त्रिपुरा स्टेट रायफ़ल्स की एक बटालियन (1007 जवान ) एसईसीएल को प्राप्त होने हैं। भविष्य में इनकी तैनाती रायगढ़ क्षेत्र में भी की जाएगी। समग्र रूप से १ बटालियन आनी है जिसमें कम्पनी करके टीमें आ रहीं हैं।
Previous Articleएसईसीएल मुख्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न
Next Article आज का नया भारत समस्याओं को टालता नहीं, हल निकालता है

