नई दिल्ली, (mediasaheb.com) एयर इंडिया के पायलट अब अपने लिए मनपसन्द व्यंजन नहीं मगां पायेंगे। देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने पायलटों को सख्त निर्देश दिया है कि वे उड़ान के दौरान अपने लिए विशेष भोजन नहीं मंगवाया करें। इसके लिए उन्हें ‘कंपनी की ओर से तय की गई भोजन सारणी का पालन करना है।
एयर इंडिया के निदेशक (परिचालन) अमिताभ सिंह ने बुधवार को पायलटों को भेजे गए एक ई-मेल के माध्यम से निर्देश दिया कि जानकारी मिली है कि विमान का चालक दल अपने लिए विशेष भोजन मंगवा रहा है, जो नियमों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि चालक दल सिर्फ मेडिकल कारणों से विशेष भोजन मंगवा सकता है। वह भी डॉक्टर की सलाह पर ही ।
सिंह ने अपने मेल में कहा कि ऐसा पाया गया था कि पायलट अपने लिए बर्गर और सूप जैसे विशेष भोजन मंगवा रहे हैं। इससे भोजन पर एयरलाइन का खर्च बढ़ रहा था और खाद्य प्रबंधन भी प्रभावित हो रहा था। उन्होंने अपने ई-मेल में लिखा,‘चालक दल को कंपनी की ओर से तय की गई भोजन सारणी का पालन करना चाहिए।(हि स)।