नई दिल्ली, 19 जून (mediasaheb.com) । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा हाल में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती किए जाने के बाद एचडीएफसी समेत इन पांच बैंकों फिक्सड डिपॉजिट (एफडी) पर मिलने वाले ब्याज दरों को रिवाइज्ड कर दिया है।
आरबीआई के रेट कटौती के बाद जिन बैंकों ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती की है। उसमें निजी क्षेत्र की बैंक शामिल है, जिसमें आईसीआईसीआई, आरबीएल बैंक और एिक्सस बैंक ने एफडी के लिए ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक की कटौती की है। वहीं, बंधन बैंक और एचडीएफसी बैंक ने ब्याज दरों को रिवाइज्ड किया है।(हि.स.)