जगदलपुर :(mediasaheb.com)शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय एवं कृषि अनुसंधान केन्द्र कुम्हरावंड में पूर्व छात्र-छात्राओं का प्रथम मिलन समारोह एग्री स्काई-2019 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रेखचंद जैन, विशिष्ट अतिथि दिपक बैज और महापौर जतीन जायसवाल मौजूद रहे। महाविद्यालय के 13 बेच के छात्रों को एक मंच पर लाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना अतिथियों ने किया। वहीं बस्तर और प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए उन्नत तकनीक की जानकारी पहुंचाने का कृषि वैज्ञानिकों से आव्हान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तुत नृत्य कार्यक्रम ने शमा बांध दिया।
इस दौरान अधिष्ठाता एसके मुखर्जी, डीएस ठाकुर, डाॅ आयाम, उप संचालक कृषि कपिल देव दिपक आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आदिकांत प्रधान ने किया।

