रायपुर (#mediasaheb.com) भाजपा रायपुर जिला एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा रायपुर द्वारा परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के नाम से दिया जाने वाला राज्य स्तरीय अलंकरण पुरस्कार की घोषणा आज दिनांक तक नहीं किये जाने के कारण छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के विरोध में एक दिवसीय धरना दिनांक 10 नवंबर दोपहर 2:00 बजे से बूढ़ा तालाब धरना स्थल में दिया जाएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हित की बात करने वाली कांग्रेस सरकार का असली चेहरा अब लोगों को समझ में आ गया है। यह कांग्रेस का इतिहास रहा है कि वह लोगों में भेद करके शासन करती है । श्रीचंद सुंदरानी जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह इस वर्ग में किसी को सम्मान के लायक नहीं समझती या बाबा गुरु दास जी के सम्मान में कोई अलंकरण देना जरूरी नहीं समझती। भाजपा अपने आराध्य बाबा गुरु घासीदास का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी कल धरना के बाद भी अगर शासन ने अलंकरण नहीं घोषित किया तो हम इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल तक जाएंगे।

