मुंबई (mediasaheb.com)बॉलीवुड
के माचो मैन ऋतिक रोशन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘कृष 4’ के लिये शाहरुख खान से हाथ मिलाया है।
ऋतिक रौशन
फिल्म वॉर के बाद अपनी आने वाली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। चर्चा है कि ऋतिक की
अगली फिल्म कृष 4 हो सकती है, जिसकी तैयारी बड़े जोर-शोर से चल रही है। इस फिल्म के
निर्माता-निर्देशक इसके प्री-प्रोडक्शन में जी जान से जुटे हैं और इन दिनों
स्क्रिप्टिंग पर काफी काम चल रहा है।
चर्चा है
कि फिल्म कृष 4 के लिए ऋतिक ने शाहरुख से भी हाथ मिलाया
है। कहा जा रहा है कि ऋतिक की इस फिल्म के ग्राफिक्स और विजुअल इफेक्ट की
जिम्मेदारी शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट को दी गई है। माना जा रहा है कि
फिल्म में इस बार ऋतिक बनाम कई सुपर विलेन के बीच की जंग होगी। ऐसे में यह साफ है
कि इन सुपर विलेन को बनाने की जिम्मेदारी शाहरुख खान को दी गई है। कहा जा रहा है
कि इस बार ‘कृष 4’ में जादू
की भी वापसी होने जा रही है।
गौरतलब है
कि वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म ‘कोई मिल गया’ में जादू की एक अहम भूमिका थी, जो बच्चों
के बीच काफी पॉपुलर भी हुआ था।(वार्ता) | (#thestates.news)
Previous Articleस्कूल फीस माफी संबंधी याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
Next Article रणवीर-कैटरीना कैफ को लेकर फिल्म बनायेंगी जोया अख्तर