मुंबई, ,(mediasaheb.com) कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं उर्मिला मातोंडकर ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, तो हिंदू धर्म के खिलाफ उनकी एक कथित टिप्पणी के विवाद पर उन्होंने माफी भी मांग ली है। उर्मिला पर आरोप लगा था कि उन्होंने हिंदू धर्म को दुनिया का सबसे हिंसक धर्म बताया था, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई थीं। भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेश नखुआ ने पवई पुलिस स्टेशन में उर्मिला के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। शिकायत में उर्मिला पर धार्मिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
सोमवार को नामांकन पत्र भरने के बाद उर्मिला ने इस विवाद को लेकर अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया और कहा कि वे कभी भी उस धर्म का किसी भी तरह से अपमान नहीं कर सकतीं, जिससे उनको सब कुछ मिला हो। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा फैलाए जा रहे सांप्रदायिक वैमनस्य को लेकर कहा था कि जो धर्म पूरी दुनिया में शांति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, उसे आज हिंसा और भेदभाव में परिवर्तित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के खिलाफ अपने आरोपों पर कायम हैं और भाजपा की सांप्रदायिक नीतियों का विरोध वे करती रहेंगी।
उर्मिला का कहना था कि अगर उनकी टिप्पणी से किसी को अनजाने में दुख हुआ हो, तो इसका उनको खेद है। उर्मिला ने अपील करते हुए कहा कि चुनावी माहौल में लोगों को ऐसे भ्रामक प्रचार से सचेत रहने की जरुरत है। उर्मिला अपने पहले चुनावी सफर में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता गोपाल शेट्टी के साथ मुकाबला करने जा रही हैं। हि. स.

