मुंबई, (mediasaheb.com) मायानगरी मुंबई में एक से बढ़कर सितारे रहते हैं, जिनमें से ऐसे सितारों की कमी नहीं है, जिनका चुनावी राजनीति से गहरा रिश्ता रहा है, लेकिन इस बार के चुनावों में मुंबई की 6 सीटों पर से सिर्फ एक सीट पर फिल्मी सितारे को मौका मिला है। कांग्रेस ने रंगीला गर्ल उर्मिला को मैदान में उतारा, तो लग रहा था कि बालीवुड में लंबा सफर तय करने वाली उर्मिला के कई दोस्त उनके चुनाव प्रचार के लिए आगे आएंगे, लेकिन ये गलतफहमी भी दूर हो गई है। उर्मिला ने खुद ही चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है, लेकिन अभी तक उनके साथ कोई भी फिल्मी सितारा नहीं देखा गया। यहां तक कि टीवी एक्टर भी उर्मिला के प्रचार का हिस्सा नहीं बने हैं।
उर्मिला के साथ फिल्म बना चुके एक निर्देशक के अनुसार, उनकी छवि ऐसी नहीं है, जिससे फिल्मों के सितारे उनके लिए चुनाव प्रचार कर सकें। उर्मिला को लेकर दो फ्लाप फिल्मों का निर्देशन कर चुके इस निर्देशक ने कहा कि उनका बर्ताव अपने साथी कलाकारों के साथ भी बेहद रुखा रहा है, इसलिए उर्मिला को बालीवुड में कोई दोस्त नहीं मिला। एक वक्त में रामगोपाल वर्मा के साथ उनके अफेयर का दौर था, जो बाद में खत्म हो गया। इस निर्देशक का दावा है कि उनकी जिन भी कलाकारों में से बात हुई, कोई उनके लिए कैंपेन नहीं करना चाहता। दूसरी ओर, कांग्रेसी सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में कुछ सितारे उर्मिला का प्रचार करेंगे, लेकिन ये कहा जा रहा है कि उर्मिला का प्रचार सिर्फ वही सितारे करेंगे, जिनको राजनैतिक पार्टियां फीस देकर बुलाती हैं। दूसरी ओर, प्रिया दत्त के चुनाव प्रचार में कई दिग्गज सितारों के प्रचार करने की संभावना है। बांद्रा से लेकर जुहू में रहने वाले कई फिल्मी सितारे दत्त परिवार की साख के नाम पर प्रिया दत्त का प्रचार करेंगे।(हि स)।