जगदलपुर, (mediasaheb.com) सुकमा जिले के जगरगुंडा राहत शिविर के पास शुक्रवार को मिलमपल्ली गांव के उप सरपंच मड़कम भीमा का शव संदिग्ध हालात में मिला। एसडीओपी जगरगुंडा ने बताया कि लाठी-डंडों से बुरी तरह मार-पीट कर उसकी हत्या की गई है।
शव के समीप कोई नक्सली परचा नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए दोरनापाल भेजा गया है। (हि.स.)।