नई दिल्ली, ( mediasaheb.com) | वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योग ( #_Industry ) जगत से कहा है कि उन्हें आत्मसंदेह वाली सोच से निकलकर निवेश के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि बजट के बाद उठाए गए कदम का जमीनी स्तर पर असर दिखने लगा है।
सीतारमण एसोसिएटेडेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स(एसोचैम) के 100 साल पूरा होने पर बैठक को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश की व्यवस्था को बदलने को लेकर मजबूती दिखाई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कुछ ठोस निर्णय लिए और ये भी सुनिश्चित किया है कि उद्योगों की समस्या पर ध्यान देने वाली हो।
वित्तमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ साल के दौरान जो अहम कदम उठाये गए हैं, उनसे भारत दुनिया की नजरों में आया है और उद्योग जगत भी इस बदलाव का साक्षी बना है। इसलिए उद्योग जगत को बिना किसी संदेह के निवेश करना चाहिए, क्योंकि सरकार को उनके हितों का ख्याल है।
इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने कहा कि छोटे उद्यमियों के बैंक( MSME) खाते में किसी प्रकार की कमी है या खाते से जुड़ी किसी भी प्रकार की परेशानी है तो एमएसएमई 07 जनवरी,2020 तक इसे ठीक करा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार एमएसएमई के खातों को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चला रही हैं, जो 07 दिसम्बर से शुरू हुआ था और अगले साल सात जनवरी तक जारी रहेगा। (हि.स. )